Login Form

Create An Account ? SignUp

signup form

Have An Account ? Login

Horoscope Details

Aries ( मेष )

हम सभी जानते है की कुछ ही दिनों में नवीन वर्ष 2021 का आगमन होने वाला है और वर्ष 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है। 2020 में हमारे जो काम अधूरे रह गए है उन्हें, 2021 में पूरा करने की जिज्ञासा हर किसी के अंदर होगी। प्रत्येक व्यक्ति नए साल से कई उम्मीदें लगाएं रहता है वो चाहता है कि आनेवाला नया साल उसके जीवन में खुशियाँ लेकर आयें, उसके जीवन में किसी भी चीज की कमी न हो, उसका परिवार हमेशा हँसता-खेलता रहे। हम सभी जानते है की वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियाँ होती है और इन्ही राशियों के आधार पर ज्योतिषी किसी भी व्यक्ति का सम्पूर्ण जीवन का भविष्य और उपाय बताते है। ग्रहों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है और सभी राशियों के स्वामी अलग-अलग ग्रह के होते है। आज हम अपने संस्थान के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों द्वारा तैयार किया गया 12 राशियों का भविष्यफल आपको बता रहे है, जो कि बहुत सटीक है, इस भविष्यफल की सहायता से आप यह जान पायेंगे कि 2021 में आपको किस क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी, आपका पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, कौनसा क्षेत्र आपके लिए कठिन तथा चुनौतीपूर्ण रहेगा। हमारा यही प्रयास रहता है की किसी भी जातक के जीवन में कोई समस्या न आये और अगर आती है तो उसका जल्दी ही समाधान किया जाएँ। यही नहीं अगर जीवन में बहुत परेशानियाँ है तो उन परेशानियों को दूर करने के लिए विशेष और सटीक उपाय भी आप हमारे संस्थान से जान सकते है। आइये अब हम जानते है विभिन्न 12 राशियों के लोगों के लिए कैसा रहनेवाला है वर्ष 2021

मेष- मेष राशि के जातकों के लिए यह वर्ष अच्छा रहनेवाला है। मेष राशिवालों के भाग्य स्थान में इस वर्ष सूर्य, बुध, गुरु, शनि और छाया ग्रह केतु की युति होने जा रही है। यह युति आपके भाग्य में वृद्धि करने वाली है। भाग्य का साथ मिलने वाला है। करियर की दृष्टि से देखा जाये तो यह वर्ष आपके लिए कैसा रहने वाला है आइये इससे आपको अवगत कराते है।

करियर

यह साल करियर के लिए बेहतरीन साल साबित होने वाला है। इस वर्ष कार्य में तेज़ी आयेगी। करियर में भाग्य का साथ मिलेगा, जो लोग अपनी जॉब चेंज करना चाहते है उनके लिए कई नए जॉब के ऑफर मिल सकते है। इस वर्ष फरवरी माह के आखिर से लेकर मई महीने में आप किसी अच्छे और उच्च पद पर विराजमान होंगे। मेहनत का फल आपको जरुर मिलेगा। जो लोग अभी बेरोजगार है और नवीन जॉब की तलाश में है उनको जॉब मिलेगी, प्रयास करते रहें। आप जहाँ भी नौकरी करेंगे वहां के उच्च पद पर बैठे लोगों का तथा अपने सहकर्मियों का आपको भरपूर मार्गदर्शन मिलने वाला है। बीच बीच में थोड़े आप परेशान भी रहेंगे हो सकता है आपका काम का बोझ बढ़ जाए परन्तु आपको अपना धैर्य नहीं खोना। वहीं अगर हम बिजनेस करनेवाले लोगों की बात करे तो मार्च-अप्रैल का महीना आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। नवीन काम का विस्तार हो सकता है, साथ ही साथ धन का आगमन होगा। बिजनेस के लिए यह वर्ष बेहतर होगा। कार्य के सिलसिले में आपकी लम्बी दूरी की यात्राएं भी होंगी जो उन्नती के साथ साथ बिजनेस को बढ़ाने में मददगार सिद्ध होंगी। 11 नवंबर के बाद का समय आपके करियर में उन्नति के योग बना रहा है क्योंकि गुरु फिर से राशि बदलकर मकर राशि में शनि के साथ आने पर नीचभंग राजयोग का लाभ आपको जरुर मिलेगा।

Aries
takipçi al ucuz takip2018.com https://www.takipcibegenihilesi.com/ lekekremi